रायपुर में सीवर लाइन में सफाई करने उतरे रेस्टोरेंट के दो कर्मचारियों की मौत, कवरेज के लिए गए मीडियाकर्मियों से मारपीट
Two Laborers Died रायपुर। रायपुर के जीई रोड स्थित बिरयानी सेंटर में 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है। टैंक की सफाई के लिए दो कर्मचारियों को गटर में उतारा गया था। शुरुआती जांच में गटर की सफाई के दौरान निकली जहरीली गैस से मौत की आशंका जताई जा रही है। लेकिन मामला कुछ और है कई कर्मचारी दबी जबान में बता रहे है कि मीडिया को इसलिए अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है कि हत्या का संदेह है। और मामले को दबाया जा रहा है। साथ ही मीडिया को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा हैं। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
Two Laborers Died पुलिस ने बताया कि गटर की सफाई के दौरान कर्मचारी बेहोश हो गए। जब वे काफी देर तक बाहर नहीं आए, तो होटल में काम करने वाले दूसरे कर्मचारी गटर के पास गए। आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद कुछ कर्मचारियों ने गटर में उतरकर दोनों को बाहर निकाला।
Two Laborers Died
Two Laborers Died खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे पत्रकारों ने कवरेज शुरू की तो बिरियानी सेंटर का प्रबंधन सवालों से बौखला गया। इस दौरान पत्रकारों से मारपीट की गई। निजी चैनल के कैमरामैन का कैमरा भी तोड़ दिया गया।