पुलिस पर हमला करने वालों की जमकर हुई धुनाई, आरोपियों ने कहा दीवार से गिर गए
भोपाल. पुलिस पर हमला करने वाले बदमाशों के हाथ पैर टूट गए हैं ऐसा बताया जा रहा है कि14 फीट ऊंची दीवार कूदकर भागे तो उनके हाथ-पैर टूट गए। हथियारबंद बदमाशों ने तीन दिन पहले पुलिस पर उस समय हमला किया था, जब वे कोहेफिजा थाने के सामने स्थित पेट्रोल पंप को लूटने का प्रयास कर रहे थे, तभी डायल-100 वहां पहुंच गई थी। पुलिस ने चार आरोपियों को रविवार की रात करबला स्थित फिल्टर प्लांट के सामने स्थित पार्क से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका एक साथी फरार है।
कोहेफिजा टीआई सुधीर अरजरिया के मुताबिक रविवार को सूचना मिली थी कि करबला फिल्टर प्लांट के सामने पार्क में पेट्रोल पंप लूट के आरोपी इकट्ठा हुए हैं। पुलिस को देखकर पांच बदमाश चाकू व राॅड लहराते हुए भागने लगे। वे पार्क की सीढ़ी से 14 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ गए और वीआईपी रोड पर कूद गए जिससे उनके हाथ-पैर टूट गए। आरोपियों के नाम सलमान, दानिश, आसिफ मोटा और औसाफ उर्फ कुंठा हैं। चिंटू भागने में सफल हो गया।
accutane brand – dexamethasone 0,5 mg usa oral linezolid 600 mg
how to get amoxil without a prescription – valsartan 80mg tablet ipratropium 100 mcg generic