Advertisement Carousel

कल पूरे छत्तीसगढ़ में नहीं मिलेगी शराब, रामनवमी को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश

Liquor Shop Will Closed रायपुरः- बुधवार को प्रदेश की सभी शराब दुकानें बंद रहेगी । सरकार ने शुष्क दिवस घोषित किया है। सरकार ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है। वहीं कल मांस-मदिरा की बिक्री पर भी सरकार ने प्रतिबंध लगाया है।

Liquor Shop Will Closed बता दें कि कल रामनवमी रामनवमी के अवसर पर राज्य सरकार के द्वारा शुष्क दिवस घोषित किया गया है। अर्थात पूरे राज्य में 17 अप्रैल को शराब एवं भांग का विक्रय नहीं होगा। किसी भी मदिरा देसी अथवा विदेशी दुकान में शराब की बिक्री नहीं की जाएगी।

Liquor Shop Will Closed

Liquor Shop Will Closed सभी होटल बर रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। कल के दिन शराब को बेचना एवं परोसन पूर्णत प्रतिबंधित किया गया है। इस आदेश के पालन के लिए राज्य शासन के द्वारा सभी एजेंसियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।