सांप बना दे सांप… लोग जान बचाकर भागते रहे, शहर में खुलेआम स्टंट करते नजर आए कार सवार, पुलिस ने की इत्तु सी कार्रवाई

बहराइच। Car Stunt Video Viral कानून व्यवस्था का मजाक बनाकर शहर की सड़क पर कार की खिड़की से किशोर स्टंट करते रहे और चौक-चौराहों पर लगी पुलिस अनजान रही। जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में कार चालक के नाम जुर्माना काट कर मामले में इतिश्री कर ली।

Car Stunt Video Viral

पानी टंकी चौराहे से यूपी 40 जे 1752 नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार शहर में दौड़ती रही। कार की खिड़की पर तीन किशोर लटककर स्टंट करते रहे। सड़क पर लहराते हुए दौड़ रही कार के चपेट में आने से बचने के लिए राहगीर इधर-उधर भागते नजर आए।

Car Stunt Video Viral बताया जा रहा है कि कार नौशाद के नाम पर रजिस्टर्ड है और वाहन तीन बार चालान भी कटा हुआ है। स्टंटबाजी कर रहे किशोरों में कानून का जरा भी खौफ नहीं दिख रहा था। वे कोतवाली देहात के अस्पताल चौराहा से लेकर पानी टंकी पुलिस चौकी के सामने से डीएम चौराहा के रास्ते से किसान डिग्री कालेज तक किशोर कार के दोनों साइड पर लटक कर स्टंट करते रहे, लेकिन चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की जहमत नहीं उठाई।

यातायात नियम तोड़ने को लेकर दो हजार रुपये का चालान किया गया है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नियमानुसार अन्य कार्रवाई भी की जाएगी।

-आनेंद्र यादव, प्रभारी यातायात पुलिस।