बालोद में दर्दनाक सड़क हादसा : अनियंत्रित ट्रक कार में जा पलटी, मौके पर तीन की मौत
बालोद-Road Accident In Balod छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना का मामला लगातार सामने आ रहा है। ताजा मामला बालोद जिले का हैं। यहां एक एक ट्रक अनियंत्रित होकर कार पर पलट गई। इस हादसे मेें तीन लोगों की मौत हो गई। घटना पुरुर थानाक्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार यह पूरी घटना पुरुर थानाक्षेत्र के नेशनल हाइवे 30 की है। यहां एक ट्रक काफी तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान ट्रक ड्राइवर ट्रक से अपना कंट्रोल खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित हो गई।
Road Accident In Balod अनियंत्रित ट्रक कार पर पलट गई। इस हादसे में कार सवार 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई। ट्रक की टक्कर से कार काफी पिचक गई जिससे मृतकों के शव को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।
Road Accident In Balod
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ट्रक सीमेंट के पोल से भरा हुआ था। वहीं जब घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। यह पूरी हादसा मरकाटोली घाट के पास की है। बहरहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।