जब दिव्या दत्ता संग किसिंग सीन से पहले घबरा गए थे इरफान खान, Actress ने बताया फिर क्या हुआ था

Divya Dutta Irfan Khan Kissing Scene एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने दिवंगत एक्टर इरफान खान के साथ दो फिल्मों में काम किया, जिसका एक्सपीरियंस बेहद अनूठा रहा। जहां एक फिल्म में वह इरफान के कारण उन्हीं पर बुरी तरह बरसीं थीं, तो वहीं दूसरी फिल्म में उनका एक्टर के साथ किसिंग सीन था। लेकिन इस किसिंग सीन से पहले इरफान की हालत खराब हो गई थी।

Divya Dutta ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में बताया कि Irrfan Khan के साथ उनकी पहली फिल्म जो थी, उसका नाम ‘दुबई रिटर्न’ था। एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी इस फिल्म को फिल्म इंडस्ट्री के लोग एक कल्ट फिल्म मानते हैं, क्योंकि किसी बाहरी ने इसे नहीं देखा। दिव्या के मुताबिक, जब उन्होंने इरफान को पहली बार देखा था, तो वह हैरान थीं। उन्हें एक्टर की आंखों में एक तरह की शरारत नजर आई।

जब इरफान खान पर चिल्लाईं दिव्या दत्ता, सीन के बाद बजीं तालियां

फिर दिव्या दत्ता ने उस सीन का किस्सा सुनाया, जिसमें वह इरफान पर बरस पड़ी थीं। डायरेक्टर ने कट बोला, तो सभी ने तालियां बजाईं और इरफान खान ने भी तारीफ की। सीन के मुताबिक, इरफान को पानी पीकर, दिव्या को गिलास लौटाना था और फिर उनके घर से जाना था। लेकिन सीन में इरफान ने गिलास वापस नहीं किया, जिससे दिव्या कन्फ्यूज हो गईं। उन्होंने गिलास वापस लेने की कोशिश की, पर इसके बजाय इरफान ने गिलास को मजबूत से पकड़ लिया। नतीजा यह हुआ कि दिव्या दत्ता ने मराठी और हिंदी दोनों भाषाओं में बरस पड़ीं, और सीन खत्म हो गया। जैसे ही डायरेक्टर ने कट बोला, तो पूरी टीम ने तालियां बजाईं और इरफान ने दिव्या से कहा, “कुछ तो बात है तुममें।’

किसिंग सीन से पहले छत पर जाकर बैठ गए थे इरफान

Divya Dutta Irfan Khan Kissing Scene दिव्या दत्ता ने फिर फिल्म ‘हिस्स’ का किस्सा बताया, जिसमें किसिंग सीन से पहले इरफान खान की हालत खराब हो गई थी। वह घबरा गए थे, और छत पर जाकर बैठ गए। दिव्या दत्ता ने बताया, ”हिस्स’ में हमारे बीच एक किसिंग सीन था। वह शर्मीले थे। मैंने अपने डायरेक्टर से पूछा कि इरफान कहां हैं, उन्होंने कहा कि वह छत पर हैं। पहली बार मैं उन्हें देखकर इतनी खुश हुई क्योंकि वह घबराए हुए थे।

Divya Dutta Irfan Khan Kissing Scene इरफान का 2020 में निधन

बता दें कि लगभग दो साल तक न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से जूझने के बाद साल 2020 में इरफान खान का निधन हो गया था। वहीं दिव्या दत्ता की बात करें, तो वह साल 2023 में फिल्म ‘आंख मिचोली’ में नजर आई थीं।

You may have missed