राज्य की महिलाओं के लिए खुशखबरी, अब हर महीने घर बैठे मिलेंगे इतने रुपये; CM ने किया बड़ा ऐलान
शिमला। Rs 1500 Every Month To Women हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। प्रदेश सरकार ने महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये की सम्मान धनराशि देने की गारंटी पूरी कर दी है। अगले वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से प्रदेश की 5 लाख बेटियों, बहनों व महिलाओं को हर महीने राज्य सरकार 1500 रुपये की सम्मान राशि प्रदान करेगी।
Rs 1500 Every Month To Women
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एक साल पहले हमने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनाई थी। पिछले 14 महीनों की सरकार के दौरान हम 75,000 करोड़ रुपये के कर्ज के साथ राज्य की प्रतिकूल वित्तीय स्थितियों से निपटे। हमें प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ा। 4,000 घर क्षतिग्रस्त हो गए। 13,000 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। हमारी सरकार ने नुकसान का अनुमान लगाया और उन परिवारों की मदद के लिए नियम बदल दिए।
कांग्रेस की 10 ‘गारंटी’ में से एक है ये योजना
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को घोषणा की कि राज्य सरकार अगले वित्त वर्ष से 18 से 60 वर्ष की आयु वर्ग की महिलाओं को 1,500 रुपये प्रतिमाह देगी। यह विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से वादा की गई 10 ‘गारंटी’ में से एक थी।
800 करोड़ रुपये सरकार करेगी खर्च
बता दें कि, महिलाओं को हर महीने पंद्रह सौ रुपये का भुगतान करने के लिए सरकार 800 करोड़ रुपये खर्च करेगी। इससे पहले जनजातीय लाहुल-स्पीति से 25 फरवरी से प्रदेश की 60 साल से ज्यादा आयु की 2.45 लाख महिलाओं को पहले से ही 1100 रुपए मासिक पेंशन मिल रही थी, ऐसी महिलाओं की भी मासिक पेंशन बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी गई।