अपनी ही शहरी सरकार में नहीं हो रही सुनवाई !बुधवार से कांग्रेस के यह पार्षद बैठेंगे आमरण अनशन पर

0

रायपुर। शहर में कांग्रेसी महापौर हैं लेकिन लगता है कि इसके बावजूद निगम में कांग्रेसी पार्षदों की सुनवाई नहीं हो रही है। यही कारण है कि एक मेयर इन कॉउन्सिल के सदस्य जो पहली बार के पार्षद भी हैं उन्होंने आमरण अनशन की धमकी दे डाली है और वो बुधवार से आमरण अनशन करेंगे। हालांकि MIC मेंबर ने अभी तक अनशन की जगह का खुलासा नहीं किया है।

कांग्रेस के एक पार्षद जो मेयर इन काउन्सिल के सदस्य भी हैं उनका आरोप है कि वो वो रायपुर नगर निगम अधिकारियों की उदासीनता से इतने त्रस्त आ गए हैं कि वो हार चुके हैं और कल से वो अपने वार्ड में आमरण अनशन पर बैठने वाले हैं

किस पार्षद ने यह कहा और क्या कहा उनका उनका मैसेज आप नीचे पढ़ सकते हैं।


आप वार्ड वासियों को विदित होगा की लगभग 1 वर्ष से ऊपर विजयनगर से महामाया विहार की तरफ नाली निर्माण का कार्य कराया जा रहा है ।

नगर निगम के अधिकारियों की उदासीनता की वजह से आज तक उक्त कार्य को पूर्ण नहीं कराया गया है ।

नगर निगम की इस उदासीनता को ध्यान में रखते हुए दिनांक 15 तारीख सुबह 10:00 बजे के बाद मेरे द्वारा आमरण अनशन किया जाएगा जब तक नाली का कार्य प्रारंभ नहीं होगा तब तक अनशन खत्म नहीं होगा ।

आप वार्ड वासियों से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि इस मुद्दे पर आपका समर्थन और आशीर्वाद चाहिए
धन्यवाद
प्रमोद मिश्रा
पार्षद महर्षि वाल्मीकि वार्ड अवंती विहार,जोन अध्यक्ष
क्रमांक 9

Congress Councillor warns for death strike Raipur Nagar Nigam Chhattisgah

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed