Advertisement Carousel

व्यापम की गलती से छूटेगी छतीसगढ़ के हजारों युवाओं की महत्वपूर्ण परीक्षा, व्यापम और Upsc परीक्षा की तारीख एक ही दिन, हजारों युवा एक परीक्षा देने से होंगे वंचित 

Cgvyapam Vs UPSC: रायपुर : छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी व्यापम की लापरवाही के कारण छत्तीसगढ़ के लगभग 20 हजार इंजियरिंग छात्रों की महत्वपूर्ण परीक्षा छूटने वाली है।

Cgvyapam Vs UPSC: असल में व्यापम ने 8 फरवरी को NRDA के जूनियर इंजीनियर के पद की परीक्षा आयोजित की है। जबकि इसी दिन UPSC ने साल भर पहले से इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज की परीक्षा का कैलेंडर जारी कर रखा है।

 

Cgvyapam Vs UPSC: ऐसे में एक ही तारीख पर दो परीक्षाएं आयोजित होने के कारण बच्चे किसी एक परीक्षा में ही शामिल हो पाएंगे। जबकि सभी परीक्षा में शामिल होना उनका अधिकार है। व्यापम ने गलती तब की जब केंद्र का राज्य की परीक्षा एजेंसियों को निर्देश है कि कैलेंडर ऐसा जारी करें कि किसी भी प्रदेश परीक्षा की तारीख आपस में न टकराए।

Cgvyapam Vs UPSC:

छत्तीसगढ़ के विभिन्न इलाकों से नालंदा और तक्षशिला में पढ़ने वाले समेत सभी अभ्यर्थियों ने मांग की है कि व्यापम अपनी परीक्षा की तारीख बदले, कुछ अभ्यर्थियों से बातचीत की हमारे संवाददाता संदीप शुक्ला ने