Advertisement Carousel

नागपुर में बजा टीम इंडिया का डंका, न्यूजीलैंड को 48 रनों से धोया, IND vs NZ मैच में पहली बार हुआ ऐसा

India Vs NZ T20: ODI सीरीज की हार को भुलाकर टीम इंडिया ने नागपुर में जीत से नया आगाज किया है। भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में खेले गए पहले T20I मैच में न्यूजीलैंड को बहुत बुरी तरह हराया। भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से मात दी। टीम इंडिया की इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने 35 गेंद में 84 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 विकेट पर 238 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 7 विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी।