Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर बड़ा हादसा, खाई में गिरी बस, 9 लोगों की मौत; सभी मृतक बलरामपुर के निवासी

Chhattisgarh Bus Accident: छत्तीसगढ़-झारखंड बॉर्डर पर ओरसा घाट पर हुए एक भयानक बस हादसे से पूरा इलाका शोक में डूब गया है. झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ पुलिस स्टेशन इलाके में एक बस बेकाबू होकर 20 फुट गहरी खाई में गिर गई. इस दुखद हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जिनमें पांच महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं. वहीं अठहत्तर यात्री घायल हुए हैं, उनमें से 20 से ज़्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

यह भयानक हादसा रविवार दोपहर झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना इलाके में हुआ. घटनास्थल पर चीख-पुकार के बीच स्थानीय अधिकारी और बचाव दल तुरंत हरकत में आए. बस बेकाबू होकर पलटने के बाद कई यात्री उसके नीचे फंस गए थे. इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हुए, जिनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है. चोटों की गंभीरता को देखते हुए घायलों को रांची, गुमला और अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेजों सहित अलग-अलग शहरों के बड़े अस्पतालों में भेजा गया है.