Advertisement Carousel

रायपुर में DEO ऑफिस में भीषण आग, फाइलें हुईं स्वाहा, बुझने के बाद भी निकल रहा धुंआ

District Education Office: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भीषण आग लग गई, जिससे प्रशासनिक विभाग में अफरा-तफरी मच गई. आग स्टोरेज रूम (भंडार कक्ष) में लगी, जहां हाल ही में कई ज़रूरी केस फाइलें रखी गई थीं. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं, और घंटों की मशक्कत के बाद लगभग 15 फायर इंजनों की मदद से आग पर काबू पाया गया. हालांकि आग बुझने के बाद भी जले हुए इलाके से धुआं निकलता रहा.

District Education Office:

बता दें कि डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन ऑफिस में लगी आग ने रिकॉर्ड रूम को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है. बताया जा रहा है कि ऑफिस के स्टोररूम में लगी और तेज़ी से फैलकर एक बड़ी आग बन गई. जानकारी मिलते ही, सूचना मिलने पर नगर निगम और दमकल विभाग की 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, और काफी कोशिशों के बाद उन्होंने आग पर काबू पा लिया. सुरक्षा कारणों से बिल्डिंग का मेन गेट बंद कर दिया गया है.

कई जरूरी फाइलें जलकर खाक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग में डिपार्टमेंट के कुछ सबसे ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स जल गए. इनमें पेंडिंग अनुकंपा नियुक्ति के मामले, मिड-डे मील स्कीम के रिकॉर्ड और अकाउंट्स डिपार्टमेंट की फाइनेंशियल फाइलें जलने की आशंका है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही भंडारण कक्ष में कई महत्वपूर्ण फाइलें रखी गई थी.

पुलिस कर रही गहराई से जांच

District Education Office आग लगने की वजह अभी साफ नहीं है. यह शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी या किसी और वजह से, इसकी पुलिस गहराई से जांच कर रही है. कोतवाली पुलिस स्टेशन में एक ऑफिशियल केस दर्ज किया गया है. अब प्रशासन जले हुए मलबे से जो भी फाइलें बचाई जा सकती हैं, उन्हें निकालने की कोशिश कर रहा है.