Advertisement Carousel

महासमुंद में एक-एक कर ‘बम’ की तरह फटने लगे सिलेंडर; नेशनल हाईवे-53 पर मची अफरातफरी

Mahasamund Cylinder Blast छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में नेशनल हाईवे-53 पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब गैस सिलेंडरों से भरी एक पिकअप गाड़ी में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और गाड़ी में रखे सिलेंडर एक-एक कर धमाकों के साथ फटने लगे, जिससे पूरा हाईवे दहल उठा। पिकअप में आग लगते ही सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और नेशनल हाईवे पर यातायात ठप जैसा हो गया।

Mahasamund Cylinder Blast

यह हादसा NH-53 पर छुईपाली के पास हुआ, जो सिंघोड़ा थाना क्षेत्र में आता है। धमाकों की आवाज़ से आसपास के लोग सहम गए और कुछ देर के लिए ट्रैफिक भी थम सा गया। मौके पर तुरंत प्रशासन की टीम पहुंची और हालात को काबू में लेने की कोशिश शुरू की गई।

ओडिशा से मांगी गई मदद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग पर काबू पाने के लिए पड़ोसी राज्य ओडिशा से भी मदद मांगी गई। हालात की गंभीरता को देखते हुए ओडिशा के सीमावर्ती सोहेला जिले से फायर सेफ्टी टीम को मौके पर बुलाया गया। इसके साथ ही रायपुर से SDRF (स्पेशल डिस्ट्रिक्ट रेस्क्यू फोर्स) की टीम भी राहत-बचाव कार्य के लिए रवाना की गई

Mahasamund Cylinder Blast गैस सिलेंडरों में लगी आग और एक के बाद एक हो रहे धमाकों से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्रशासन ने आम लोगों से अपील की है कि वे इस मार्ग से गुजरने से बचें और राहत एवं बचाव कार्य में सहयोग करें। फिलहाल पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुटे हैं। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि पिकअप में आग कैसे लगी।

Mahasamund Cylinder Blast पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू कर दी है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। एएसपी प्रतिभा पांडे तिवारी ने वहां तैनात सभी थाना प्रभारियों को जरूरी निर्देश दे दिए हैं। उन्होंने कहा है कि वाहनों का रूट डाइवर्ट कराया जाए जिससे कि ट्रैफिक जाम न हो और रेस्क्यू में बाधा न आए।