Advertisement Carousel

सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील डांस, मामला सामने आने के बाद अब तक 14 गिरफ्तार, 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, SDM किए जा चुके हैं कार्यमुक्त

Obscene Dance Case: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अश्लील डांस परोसने के मामले कुल 14 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में हुए अश्लील डांस के बाद हुए बवाल के बाद पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मामले में 3 पुलिसकर्मी का निलंबित किए जा चुके हैं.

Obscene Dance Case:

सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील डांस के बाद आयोजकों पर सोमवार को बड़ी गाज गिरी है. अब तक मामले में कुल 14 आयोजिक गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं, मैनपुर एडीएम को कार्य मुक्त कर दिया है, जिनकी अनुमति से कार्यक्रम हुआ. एसडीएम खुद डांसर पर नोट उड़ाते हुए वायरल हुए थे.

शांति भंग के धाराओं के तहत आयोजकों के खिलाफ लिया एक्शन

Obscene Dance Case: अश्लीलता परोसने के आरोप में अब तक कुल 14 लोग गिरफ्तार हुए हैं. पुलिस ने शांति भंग के धाराओं में देवेंद्र राजपूत, गोविंद देवांगन, नरेंद्र साहू, हसन खान, हरदयाल नागेश, मुकेश अग्रवाल, लाल कृष्ण कश्यप, राजेश कश्यप, 24 वर्षीय सचिन कश्यप, लीलाधर साहू, ललित कौशिक, विकास यादव, जम्बूधर और उमेश यादव को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार 14 आयोजकों की देवभोग एसडीएम कोर्ट में होगी पेशी

Obscene Dance Case: रिपोर्ट के मुताबिक सार्वजनिक स्थलों में अश्लीलता फैलाने के धाराओं में हुई सभी 14 आरोपियों की गिरफ्तार के बाद आज उन्हें देवभोग एसडीएम कोर्ट में पेश किया जाएगा. मामले के तूल पकड़ने के बाद अब तक एसपी बीएस उइके ने 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है और मुख्यालय से अटैच किए गए मैनपुर एसडीएम के खिलाफ जांच शुरू करेगी.

‘कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा’

एसपी बीएस उईके ने मामले में तीन पुलिसकर्मियों करते हुए साफ कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, सांस्कृतिक कार्यक्रम में अश्लील डांस कराने वाले चार आयोजकों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया गया है. एसपी ने कहा कि गरियाबंद में कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन सख्त है.