Advertisement Carousel

महिलाओं के अंडरगारमेंट्स पहने का शौक, राजधानी में पकड़ा गया अजीब चोर, जानें क्यों करता था आरोपी ऐसा?

Women Undergarments Thief: राजधानी भोपाल से एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोर की नजर न तो नकदी पर थी, न ही सोने-चांदी जैसी कीमती चीजों पर, बल्कि वह घरों में सूखने के लिए डाले गए महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुराया करता था. इसी अजीब शौक की वजह से आरोपी आखिकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया.  पुलिस ने आरोपी को उसके घर से चुराए हुए अंडरगारमेंट्स पहने हुए गिरफ्तार किया है.

Women Undergarments Thief:

घटना मंगलवार देर रात की है. शहर के अमरनाथ कॉलोनी में रहने वाले एक डेरी संचालक के घर में एक युवक घुस आया और बालकनी में टंगे महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुरा ले गया. डेरी संचालक के मुताबिक, रात करीब 12:30 बजे उनकी बालकनी में एक परछाई देखी. जब उसने गेट खोलकर डेरी संचालक ने  आवाज लगाई, तो आरोपी कुछ अंडरगारमेंट्स लेकर मौके से भाग गया. हालांकि, जल्दबाजी में वह एक अहम सुराग छोड़ गया.  आरोपी का श्रमिक कार्ड वहीं गिर गए, जिस पर दीपेश नाम लिखा था. इसी कार्ड के आधार पर पुलिस ने बुधवार दोपहर को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया.