Advertisement Carousel

Bharatmala Project Scam: रायपुर-महासमुंद समेत 9 ठिकानों पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, सुबह-सुबह दी एक साथ दबिश

Bharatmala Project Scam:  प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ में भारतमाला परियोजना के तहत जमीन अधिग्रहण मुआवजे में कथित अनियमितताओं की जांच के सिलसिले में सोमवार सुबह बड़ी कार्रवाई की है। ED की टीमों ने राजधानी रायपुर समेत महासमुंद जिले में कुल 9 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के लिए जमीन मुआवजे में हुई करोड़ों रुपये की गड़बड़ी से जुड़ी बताई जा रही है।

Bharatmala Project Scam:  सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के मुख्य निशाने पर कारोबारी हरमीत सिंह खनूजा  हैं। ED की टीम उनके लॉ विष्टा सोसाइटी स्थित आवास पर पहुंची और तलाशी ले रही है। इसके अलावा उनके करीबी सहयोगियों, कुछ सरकारी अधिकारियों और जमीन मालिकों से जुड़े परिसरों पर भी दबिश जारी है।

यह सब अधिकारी भी हैं भारतमाला मुआवजा घोटाले में आरोपी
यह सब अधिकारी भी हैं भारतमाला मुआवजा घोटाले में आरोपी

Bharatmala Project Scam:  महासमुंद में प्रमुख कारोबारी जसबीर सिंह बग्गा (जशबीर बग्गा) के बसंत कॉलोनी स्थित निवास पर भी ED की टीम ने छापा मारा। साथ ही हरमीत खनूजा के अन्य सहयोगियों के ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है।खबर यह भी है कि तत्कालीन SDM अभनपुर निर्भय साहू के नवा रायपुर अटल नगर सेक्टर-28 स्थित आवास पर ED की टीम पहुंची है। निर्भय साहू इस घोटाले में पहले से जांच के दायरे में हैं और उन पर मुआवजा वितरण में अनियमितता के आरोप लगे हैं।

आरोपी हरमीत सिंह खनूजा के घर के बाहर सुरक्षा कर्मी अंदर Ed की टीम जाँच कर रही
आरोपी हरमीत सिंह खनूजा के घर के बाहर सुरक्षा कर्मी अंदर Ed की टीम जाँच कर रही

Bharatmala Project Scam:

यह मामला भारतमाला परियोजना के तहत रायपुर से विशाखापत्तनम तक बन रही सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण में हुए कथित घोटाले से जुड़ा है। पहले ईओडब्ल्यू और एसीबी ने इस मामले में कई गिरफ्तारियां की थीं और करोड़ों रुपये की हेराफेरी का खुलासा हुआ था। अब ED की एंट्री से जांच और गहराई तक पहुंचने की उम्मीद है।