Advertisement Carousel

बिलासपुर में 15 साल की उम्र में मां बनी नाबालिग, आरोपी ने शादी का वादा कर ढाई साल किया शोषण

Bilaspur Crime News छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में नाबालिग लड़की का शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है. आरोप है कि शादी का वादा कर उसके साथ ढाई साल तक संबंध बनाए और 15 साल की उम्र में ही लड़की सोमवार को मां बन गई. यह आरोपी पीड़िता के गांव का ही रहने वाला है. पुलिस ने मामला भी दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Bilaspur Crime News

पुलिस के अनुसार, मामला कोटा थाना क्षेत्र का है. आरोप है कि गांव के युवक ने लड़की से शादी का वादा किया और शारीरिक संबंध बनाए. आरोपी के आश्वासन का लड़की भरोसा करती रही और उससे संबंध बनाए रखी.

Latest and Breaking News on NDTV

मासिक धर्म प्रभावित होने पर चला पता

Bilaspur Crime News इस दौरान नाबालिग अवस्था में वह गर्भवती हो गई. परिवार को इसकी जानकारी तब हुई, जब लड़की का मासिक धर्म प्रभावित हुआ और उसने इस बारे में रक्षाबंधन पर अपनी बड़ी मां को बताया. फिर उन्होंने मामले की शिकायत दर्ज कराई और आरोपी की गिरफ्तारी हुई.

15 साल की उम्र में मां बनी नाबालिग, चिंता का विषय

Bilaspur Crime News फिलहाल नाबालिग लड़की सिम्स में भर्ती है, जहां उसने बीते सोमवार को एक बच्ची को जन्म दिया है. महज 15 वर्ष की उम्र में मातृत्व अपने आप में एक गंभीर सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी चिंता है. इतनी कम उम्र में शरीर और मन दोनों ही इस जिम्मेदारी के लिए तैयार नहीं होते. इसके अलावा पीड़िता के पिता इलाज में हो रही देरी और अव्यवस्था से परेशान होकर मदद की गुहार लगा रहे हैं.