Drugs Supply Syndicate न्यू ईयर से पहले रायपुर पुलिस ने नशे की सप्लाई का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पराग बरछा उर्फ रघु, शुभम राजूधावड़े, अमन शर्मा और शुभम सिंघनापुरे उर्फ आर्यन को गिरफ्तार किया है। इनके साथ एक विधि के साथ संघर्षरत युवती भी पकड़ी गई है। आरोपितों के कब्जे से 10 ग्राम MDMA (एक्स्टसी) ड्रग्स, 20 हजार रुपये नकद और चार मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 3.50 लाख रुपये बताई जा रही है। नागपुर से रायपुर ड्रग पहुंच रही थी। यह कार्रवाई एक दिन पूर्व इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ था। जिसके बाद आरोपितों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।



वरण अपार्टमेंट के फ्लैट में रेड
Drugs Supply Syndicate पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र के वरण अपार्टमेंट स्थित फ्लैट में एमडीएमए ड्रग्स रखी गई है और न्यू ईयर के मौके पर होने वाली पार्टियों में सप्लाई की तैयारी चल रही है। सूचना के आधार पर टीम ने दबिश दी, जहां फ्लैट में चार पुरुष और एक युवती मौजूद मिले।
Drugs Supply Syndicate
तलाशी के दौरान सभी के पास से एमडीएमए ड्रग बरामद हुई। पूछताछ में राजफाश हुआ कि नागपुर निवासी शुभम राजूधावड़े वहां से ड्रग लाकर रायपुर पहुंचाता था, जबकि पराग बरछा उर्फ रघु रायपुर में इसका मुख्य सप्लायर है।
इवेंट पार्टियों में खपाने की थी योजना
जांच में सामने आया कि आरोपित न्यू ईयर के मद्देनजर बड़े होटलों और इवेंट पार्टियों में ड्रग सप्लाई करने की योजना बना रहे थे। इसके लिए वे शुभम आर्यन के फ्लैट में एकत्रित हुए थे। आरोपित अमन शर्मा भी इस सप्लाई चेन का हिस्सा बताया गया है।
अन्य आरोपी फरार
Drugs Supply Syndicate पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ थाना न्यू राजेन्द्र नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार इस सिंडिकेट से जुड़े अन्य आरोपित फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपित
- पराग बरछा उर्फ रघु (23) – रायपुर, मुख्य सप्लायर
- शुभम राजूधावड़े (31) – नागपुर, ड्रग तस्कर
- अमन शर्मा (26) – रायपुर
- शुभम सिंघनापुरे उर्फ आर्यन (28) – रायपुर
- एक विधि के साथ संघर्षरत बालिका



