Kawardha Road accident कवर्धा:भोरमदेव थाना इलाके के लासाटोला मोड़ पर तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया. हादसे में बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों में 2 की हालत गंभीर है. हादसे के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवकों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. घायलों में 2 युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है. दोनों को रायपुर रेफर किए जाने की बात कही जा रही है.
तेज रफ्तार हाईवा ने 3 युवकों को कुचला
Kawardha Road accident हादसे में घायल युवकों की पहचान राजेश लहरे, कुशाल बंजारे और प्रिंस बघेल के रूप में हुई है. तीनों युवक भालुचुआ गांव के रहने वाले हैं. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक तीनों युवक निजी काम से बाइक पर सवार होकर कवर्धा की ओर आ रहे थे. इसी दौरान भोरमदेव की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाईवा गाड़ी ने उनको अपनी चपेट में ले लिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक हाईवा के चक्के के नीचे आ गए. इस दर्दनाक हादसे में 2 युवकों के हाथ हाईवा के पहिए की चपेट में आकर बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे के बाद सड़क पर जाम जैसे हालात बन गए. काफी देर तक लोगों की भीड़ सड़क पर जमी रही. लोगों का कहना था कि आए दिन तेज रफ्तार वाहन लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं.
हादसे के बाद मौके से भागा ड्राइवर
Kawardha Road accident सड़क दुर्घटना के तुरंत बाद हाईवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही भोरमदेव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल कवर्धा पहुंचाया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त हाईवा को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस अब फरार चालक की तलाश में जुटी है.
सीसीटीवी फुटेज खंगालने की तैयारी
पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालने की तैयारी में है. पुलिस मौके पर मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज कर रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Kawardha Road accident भोरमदेव थाना प्रभारी का बयान
भोरमदेव थाना प्रभारी लालमन साव ने बताया कि हाईवा की चपेट आने से बाइक सवार 3 युवक घायल हो गए हैं, जिसमें 2 की हालत गंभीर है. हाईवा चालक घटना के बाद फरार हो गया है जिसकी तलाश जारी है. पुलिस ट्रक को कब्जे में लेकर आरोपी वाहन चालक का पता लगाने में जुटी है.




