T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शनिवार 20 दिसंबर यानि आज टीम इंडिया का ऐलान होगा. मुंबई में आज अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमेटी की मीटिंग होगी, जिसमें वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड का चयन होगा. पिछले कुछ महीनों में टीम इंडिया के टी20 स्क्वॉड में मौजूद खिलाड़ियों को देखकर ये जरूर नजर आ रहा है कि सेलेक्शन इतना मुश्किल नहीं होगा लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म चिंता की वजह बनी है. ऐसे में नजरें इस बात पर हैं कि कहीं उन पर तो कई बड़ा एक्शन नहीं होगा.
T20 World Cup 2026:
मुंबई में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हेडक्वार्टर में शनिवार को ये मीटिंग होगी, जिसमें पांचों सेलेक्टर मौजूद रहेंगे. मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव भी इसका हिस्सा हो सकते हैं. इस मीटिंग के बाद बोर्ड हेडक्वार्टर में ही दोपहर डेढ़ बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर स्क्वॉड का ऐलान करेंगे. BCCI ने शुक्रवार को ही इसका ऐलान किया और साथ ही बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव भी हिस्सा लेंगे.




