Online Marriage Certificates: मध्यप्रदेश की भोपाल में मैरिज सर्टिफिकेट लेने के लिए अब ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे. क्योंकि भोपाल नगर निगम ने बड़ा फैसला किया है, जिसके तहत अब घर बैठे ही मैरिज सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट की जाएगी और आपको आसानी से सर्टिफिकेट मिल जाएगा. इसकी पहल निगम कमिश्नर संस्कृति जैन की तरफ से की गई है. गुरुवार को हुई नगर निगम की बैठक में यह फैसला लिया गया है. इसके लिए एक प्रोसेस बनाई गई है, जिसमें लोगों को अपनी शादी से जुड़ी पूरी जानकारी डालनी होगी और उसके बाद सारी कार्रवाई पूरी जाएगी।
Online Marriage Certificates: भोपाल नगर निगम की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक यह प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. जहां आवेदक को ऑनलाइन मैरिज सर्टिफिकेट के लिए जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे और उसके बाद संबंधित वार्ड में पदस्थ नगर निगम कर्मचारी की तरफ से ऑनलाइन अपलोडेड दस्तावेजों के आधार पंचनामा तैयार किया जाएगा और उसके बाद निगम की तरफ से कागजों का सत्यापन किया जाएगा, जिसके बाद डिजिटल मैरिज सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा. जिसे ऑनलाइन ही संबंधित व्यक्ति कही से भी डाउनलोड कर सकता है. ऐसे में उसे नगर निगम नहीं जाना होगा और अपने घर बैठे ही दस्तावेज मिल जाएगा।
ये रही आवेदन की प्रक्रिया
- सबसे पहले भोपाल नगर निगम की वेबसाइट www. bmconline.gov.in जाना होगा.
- सिटीजन सर्विसेज के विकल्प पर जाना होगा.
- यहां आपको मैरिज रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर सभी जानकारी और दस्तावेजों की कॉपी अपलोड करनी होगी.
- इसके लिए 1100 रुपए का पेमेंट ऑनलाइन करना होगा
Online Marriage Certificates जरूरी दस्तावेज
Online Marriage Certificates: मैरिज सर्टिफिकेट के लिए आवेदक को दूल्हा-दुल्हन और दोनों के माता-पिता के आधार कार्ड लगाने होंगे. शादी का कार्ड, प्रमाण पत्र. मैरिज शाखा केवल दूल्हा और दुल्हन को बुलाएगी. यहां पर सत्यापन होगा और उसके बाद 50 दिनों तक अगर किसी तरह की कोई शिकायत पेंडिंग नहीं होगी, तो फिर प्रमाण पत्र जारी कर दिया जाएगा. इस प्रक्रिया को लेकर भोपाल नगर निगम कमिश्रन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी तरह की शिकायत 50 दिन से ज्यादा लंबित नहीं रहनी चाहिए और जल्द




