Advertisement Carousel

रायपुर के इस बड़े रिसोर्ट में हादसा, खाना खा रहे 25 से ज्यादा लोगों पर भरभराकर गिरा फॉल सीलिंग, कई घायल

Raipur News रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ एक बड़ा हादसा हो गया. रजवाड़ा रिसॉर्ट की सीलिंग अचानक भरभराकर गिर गई. और नीचे बैठे कई लोग इसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में चार से ज्यादा घायल हो गए.

रजवाड़ा रिसॉर्ट में हादसा

Raipur News जानकारी के मुताबिक़, घटना राजधानी के VIP रोड स्थित रजवाड़ा रिसॉर्ट का है. हादसा शुक्रवार को देर रात हुआ है. हादसे के समय रिसॉर्ट में करीब 25 से अधिक लोग मौजूद थे. सभी लोग रिसॉर्ट के रेस्तरां में बैठकर खाना खा रहे थे. सबकुछ सामान्य था. किसी को अंदाजा नहीं था कोई घटना हो सकती है.

भरभराकर गिरी छत की सीलिंग

Raipur News इसी बीच कुछ कुछ समझ पाते अचानक भारी भरकम फाल्स सीलिंग गिर गई. सब कुछ इतना अचानक कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए. रिसॉर्ट के रेस्तरां में चीख पुकार मच गयी. लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया है. बताया जा रहा है चार से ज्यादा लोग घायल है. कुछ की हालत गंभीर है जिसके चलते आईसीयू में भर्ती कराया गया है.

Raipur News

इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गयी. बताया जा रहा है रिसॉर्ट के जिस हॉल में रेस्त्रां चल रहा था, वह निर्माणाधीन था. भारी सजावटी डिजाइन और लाइटिंग की वजह सीलिंग गिरी है. प्रशासनिक अधिकारी रिसॉर्ट से सम्बंधित दस्तावेजों की जांच कर रही है. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.