Students Drowned In Hasdeo River: हसदेव नदी में हनुमान धारा में नहाने गए 3 बच्चों के बहने की दुखद घटना सामने आई है, जिसके बाद स्थानीय प्रशासन की ओर से परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से खोजबीन शुरू की गई. नदी में बहे तीनों बच्चों के नदी किनारे कपड़े मिले हैं. इसके साथ ही बच्चों के मोबाइल और साइकिलें भी मिली हैं, जिसके बाद ये अनुमान लगाया जा रहा है कि तीनों बच्चे नदी में नहाने गए थे. इसके बाद वह वापस बाहर नहीं आए.
खोजबीन में जुटा प्रशासन
Students Drowned In Hasdeo River तीनों बच्चों के डूबने की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन की ओर से खोजबीन की जा रही है. इसके लिए होम गार्ड, SDRF और स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है. इसके साथ ही नदी का बहाव भी कम किया गया है.
मोबाइल लोकेशन से हुआ खुलासा
Students Drowned In Hasdeo River जिले में बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने की वजह से तीनों बच्चे स्कूल नहीं गए थे और सुबह 10 बजे नहाने निकले थे, लेकिन शाम तक वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरु की. इस दौरान बच्चों का आखिरी लोकेशन नदी किनारे मिला और फिर प्रशासन को सूचना दी गई.
Students Drowned In Hasdeo River दुआओं का दौर जारी
तीनों बच्चों का आखिरी लोकेशन नदी किनारे मिला है और तीनों बच्चों का साइकिल मोबाइल और कपड़े नदी किनारे मिलने से नदी में डूबने की आशंका जताई जा रही है. इस बीच परिजनों औऱ रिश्तेदारों की ओर से तीनों बच्चों के सलामती की दुआ की जा रही है.




