Chhattisgarh News भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रिंकू सिंह ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच छत्तीसगढ़ में खेल सुविधाओं के विस्तार और खेलों को बढ़ावा देने को लेकर सार्थक चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने रिंकू सिंह का स्वागत पारंपरिक शाल और नंदी के प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया। मुलाकात के समय विधायक सुशांत शुक्ला भी उपस्थित रहे।
Chhattisgarh News मुख्यमंत्री ने रिंकू सिंह को भारतीय क्रिकेट टीम में उनके बेहतरीन प्रदर्शन और योगदान के लिए बधाई दी और कहा कि उनकी सफलता युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। बातचीत के दौरान रिंकू सिंह ने छत्तीसगढ़ में खेलों की संभावनाओं को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और कहा कि राज्य में प्रतिभाओं की कमी नहीं है।




