Advertisement Carousel

PM Kisan 21st Installment: 9 करोड़ किसानों के खातों में आए 2000 रुपये, पीएम मोदी ने किए ट्रांसफर

PM Kisan 21st Installment:  लंबे इंतजार के बाद देश के करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है। दरअसल, आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त जारी कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर को तमिलनाडु के कोयम्बटूर में आयोजित एक कार्यक्रम में लगभग 18 हजार रुपये से ज्यादा की राशि सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय और कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए सीधे किसानों के आधार-लिंक्ड बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है।

इन राज्यों को पहले ही जारी हो चुकी है 21वीं किस्त

PM Kisan 21st Installment:  सरकार देश के 4 राज्यों के किसानों को पहले ही पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त जारी कर चुकी है। इन राज्यों में उत्तराखंड, पंजाब,हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर हैं। दरअसल, सरकार ने बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित होने के नाते इन राज्यों के लाखों किसानों को पहले ही 21वीं किस्त जारी कर दी थी।

अब आई थी पीएम किसान की 20वीं किस्त?

PM Kisan 21st Installment:  बता दें कि इससे पहले 2 अगस्त को वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 9.3 करोड़ किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त ट्रांसफर किए थे। पीएम मोदी ने वीडियों कॉन्फ्रेंसी के जरिए बटन दबाकर किस्त जारी की थी।

PM Kisan 21st Installment:  साल 2019 में शुरू हुई थी योजना

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देश के किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए साल 2019 में शुरू की गई थी। अब तक इस योजना के तहत 20 किस्त जारी की जा चुकी है। इन 20 किस्तों में केंद्र सरकार ने 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को 3.70 लाख करोड़ रुपये से अधिक की रकम ट्रांसफर कर चुकी है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल केंद्र सरकार 6 रुपये की सहायता राशि ट्रांसफर करती है। यह रकम 2000 रुपये की तीन किस्तों में जारी की जाती है।