Bijli Bill Half रायपुर।छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विकास और कल्याणकारी योजनाओं पर जोर देते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं. उन्होंने कहा, हाफ बिजली योजना को 100 से बढ़ाकर 200 यूनिट तक किया गया है, जिसका सीधा लाभ 45 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा. साथ ही, सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जिससे सरकार मुफ्त बिजली की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है.
Bijli Bill Half
पत्रकारों ने योजना की प्रगति पर प्रश्न उठाए सीएम ने स्पष्ट कहा कि, यह जनता से किया गया वादा है और इसे समयबद्ध रूप से लागू करने के लिए कार्यरत है। समारोह में मुख्यमंत्री ने विद्यालय के 100 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था को बधाई दी और उसके योगदान का स्मरण करते हुए जीर्णोद्धार हेतु 1.5 करोड़ रुपए तथा 100-सीटर छात्रावास निर्माण की घोषणा की।

योजना हर हाल में लागू होगा : सीएम साय
Bijli Bill Half मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि, बिजली बिल हाफ योजना को ठंडे बस्ते में नहीं रहने दिया जाएगा। सरकार समयबद्ध रूप से वादे पूरे करेगी, जनता को जल्द राहत दिखेगी, विभागीय प्रस्तावों पर शीघ्र निर्णय लिया जाएगा, बस्तर के विकास और शिक्षा को सरकार प्राथमिकता देगी।
‘माटी’ को टैक्स फ्री करने पर विचार
सीएम साय ने कहा कि, बस्तर की शैक्षिक विरासत का संवर्धन सरकार की जिम्मेदारी है। स्थानीय फिल्म ‘माटी’ के टैक्स-फ्री होने के अनुरोध पर भी उन्होंने संबंधित विभाग से प्रस्ताव आने पर सकारात्मक समीक्षा का संकेत दिया।




