Dharmendra Health Live Updates नई दिल्ली। ईशा देओल ने दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन की खबर को झूठ बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर मंगलवार (11 नवंबर) को एक पोस्ट शेयर कर कहा कि धर्मेंद्र की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। सिर्फ ईशा ही नहीं बल्कि हेमा मालिनी ने भी एक्टर के निधन की खबर को गलत बताया है।
पापा ठीक हैं- ईशा देओल
ईशा देओल ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि मेरे पापा की हालत स्थिर है और वे ठीक हो रहे हैं। हम सभी से अपील करते हैं कि हमारे परिवार को थोड़ी प्राएवेसी दें। पापा के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। ईशा देओल

भड़कीं हेमा मालिनी
Dharmendra Health Live Updates हेमा मालिनी ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा कि जो हो रहा है वो उसे माफ नहीं किया जा सकता है! जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं जो इलाज का असर दिखा रहा है और ठीक हो रहा है? यह बेहद अपमानजनक और गैरजिम्मेदाराना है। कृपया परिवार और उनकी निजता की जरूरत का पूरा सम्मान करें।
सोमवार से तबीयत ज्यादा बिगड़ी
Dharmendra Health Live Updates धर्मेंद्र की तबीयत सोमवार से ज्यादा खराब होनी शुरू हो गई थी। एक्टर को सांस लेने में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था जिसके चलते उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एड्मिट करवाया गया था।
Dharmendra Health Live Updates शाहरुख-सलमान गए थे अस्पताल
धर्मेंद्र के बिगड़ते स्वास्थ्य की खबर ने जैसे ही तूल पकड़ी वैसे बॉलीवुड में खामोशी की लहर दौड़ गई। सेलेब्स धर्मेंद्र की तबीयत को लेकर काफी चिंतित हुए। एक्टर की नाजुक हालत को देखते हुए बॉलीवुड के कई स्टार्स हॉस्पिटल चले आए। इनमें शाहरुख खान, सलमान खान, गोविंदा जैसे सितारों का नाम शामिल है। जब से धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हुए तब से देओल फैमिली हॉस्पिटल में ही मौजूद रही।




