Harish Rai Death: साउथ इंडस्ट्री से आज यानी गुरुवार के दिन बड़ी दुखद खबर सामने आई। कन्नड़ इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर हरीश राय (Harish Rai) का 55 साल की उम्र में निधन हो गया है। हरीश राय ने वैसे तो कई बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम किया था लेकिन सबसे ज्यादा पहचान उन्हें साउथ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केजीएफ’ से मिली थी। इस मूवी में हरीश राय ने यश के चाचा का किरदार निभाया था। हरीश राय का गुरुवार को बेंगलुरु के किदवई अस्पताल में 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अभिनेता थायरॉइड कैंसर से जूझ रहे थे, जो उनके पेट तक फैल गया था।
Harish Rai Death: हरीश राय लंबे समय से कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे थे। धीरे-धीरे उनकी हालत काफी नाजुक हो गई थी। उनके कमजोर शरीर और पानी जमा होने के कारण पेट में सूजन आने के बाद उनकी हालत देखकर फैन्स काफी निराश होने लगे थे। काफी इलाज और शुभचिंतकों की प्रार्थनाओं के बावजूद हरीश राय ठीक नहीं हो पाए और उन्होंने हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली।एंट
Harish Rai Death: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर गोपी गौड़ू ने हरीश राय से मुलाकात की थी। उन्होंने एक इमोशनल वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में हरीश राय ने फाइनेंसियल हेल्प मांगी थी और स्वास्थ्य में सुधार होने पर अभिनय में वापसी की इच्छा जताई। उन्होंने अपने इलाज के भारी खर्च का भी खुलासा किया और बताया कि एक इंजेक्शन की कीमत 3.55 लाख रुपये थी। उन्हें हर साइकल में तीन इंजेक्शन दिए जाते थे। पूरे इलाज का खर्च 70 लाख रुपये तक हो सकता था।
Harish Rai Death:
हरीश राय के फैन्स ऐसे दुखद में उनकी फैमिली से मजबूत बने रहने की प्रार्थना कर रहे हैं। हरीश राय कई कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में दिखाई दिए, जिनमें ओम, समारा, बैंगलोर अंडरवर्ल्ड, जोड़ीहक्की, राज बहादुर, संजू वेड्स गीता, स्वयंवर, नल्ला और केजीएफ के दोनों चैप्टर भी शामिल हैं।




