Advertisement Carousel

Chhattisgarh News: 4 घूसखोर गिरफ्तार, SDM कार्यालय के दो कर्मचारी सहित चार को ACB ने धरा

Chhattisgarh News: जांजगीर,बस्तर,मनेंद्रगढ़ : छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने आज तीन अलग-अलग जिलों में चार सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।इनमें एक अधिकारी तो महिला की मौत पर मुआवजा का पैसा देने के लिए पति से रिश्वत मांग रहा था लेकिन एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसे पैसे लेते रंगो हाथ पकड़ लिया। पहली बड़ी कार्रवाई चांपा एसडीएम कार्यालय में हुई, जहां भू-अर्जन शाखा में पदस्थ अमीन पटवारी बिहारी सिंह और कंप्यूटर ऑपरेटर राजकुमार देवांगन को 1 लाख 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए ACB बिलासपुर टीम ने रंगे हाथ पकड़ा।

Chhattisgarh News: पहली कार्रवाई में जिला-जांजगीर-चांपा में एसडीएम कार्यालय चांपा के अमीन पटवारी एवं ऑपरेटर रिश्वत लेते गिरफ्तार किए गए। यहां धीवर परिवार की जमीन का ग्राम कोसमंदा जिला जांजगीर में स्थित ल हाइवे निर्माण के लिए अधिगृहण हुआ था जिसमें लगभग 35 लाख रुपए अगस्त 2025 में भुगतान किया गया था। राशि भुगतान के बाद एसडीएम कार्यालय चांपा के भू-अर्जन शाखा के अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार द्वारा उससे मुआवजा राशि निकलवाने में मदद किये जाने के नाम पर 1 लाख 80 हजार रुपए प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था। रिश्वत लेते हुए अमीन पटवारी बिहारी सिंह और ऑपरेटर राजकुमार को रंगे हाथों पकड़ा गया।

Chhattisgarh News: दूसरी कार्रवाई में जिला बस्तर में तहसील कार्यालय दरभा का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ। यहां सामनाथ बघेल की पत्नी सामबती बघेल की मृत्यु दिनांक 27 मई को सांप के काटने से हुई थी जिसकी मुआवजा राशि प्राप्त करने हेतु दरभा तहसील कार्यालय में पदस्थ बाबू हेम कुमार पानीग्रही से मिलने पर उसके द्वारा 50,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान मोलभाव कर 25,000 रूपये लेने आरोपी सहमत हुआ। आज ही एसीबी की टीम ने आरोपी हेम कुमार पानीग्रही को 25,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथो पकड़ा।

Chhattisgarh News:

तीसरी कार्रवाई में लोक निर्माण विभाग मनेन्द्रगढ़ का सब इंजीनियर रिश्वत लेते गिरफ्तार हुआ।यहां प्रार्थी अंकित मिश्रा, निवासी आमाखेरवा रोड, को मनेन्द्रगढ़ व्यवहार न्यायालय में बार रूम विस्तारीकरण की निविदा प्राप्त हुआ था, जिसके लिये उन्हें वर्क ऑर्डर भी जारी किया गया था। उक्त निर्माण कार्य पूर्ण होने के पश्चात् बिलों के भुगतान के लिये उसके द्वारा निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन कराने हेतु लोक निर्माण विभाग मनेन्द्रगढ़ में पदस्थ सब इंजीनियर सी.पी. बंजारे से मुलाकात कर निवेदन करने पर 25,000 रूपये रिश्वत की मांग की गई थी। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत सत्यापन के दौरान मोलभाव कर 21,000 रूपये लेने आरोपी सहमत हुआ। जिसके बाद एसीबी ने आरोपी सब इंजीनियर सी.पी. बंजारे को प्रार्थी से 21 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकडा