Advertisement Carousel

छत्तीसगढ़ में बिहार की तरह होगा एसआईआर सर्वे, आज रात से फ्रीज होगी वोटर लिस्ट, प्रदेश में 2.80 करोड़ वोटर्स, 28 अक्टूबर से शुरू होगा सर्वे

Special Intensive Revision: रायपुर। छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में अब बिहार की तर्ज पर विशेष इंटेसिव रिवीजन (एसआईआर) सर्वे होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि आज रात से ही इन राज्यों में वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी। छत्तीसगढ़ में 2 करोड़ 80 लाख वोटर्स हैं। चुनाव आयोग ने सोमवार को बताया कि इन राज्यों में वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी एसआईआर कल यानी 28 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इस प्रोसेस में वोटर लिस्ट का अपडेशन होगा। नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे और वोटर लिस्ट में सामने आने वाली गलतियों को सुधारा जाएगा।