Advertisement Carousel

VIP चौक में बस ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर हुई युवक की मौत, घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

Road Accident In Raipur रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों में सड़क हादसों की संख्या में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। आए दिन हो रहे हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो रहे हैं। यातायात पुलिस की समझाइश के बाद भी लोग लापरवाही पूर्वक गाड़ी चला रहे हैं और हादसों का शिकार हो रहे हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के VIP चौक में भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई।

Road Accident In Raipur

Road Accident In Raipur: मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत VIP चौक में एक बस ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि, युवक की बाइक के परखच्चें उड़ गए। वहीं सड़क हादसे की जानकारी मिलते ही तेलीबांधा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस की टीम युवक की पहचान करने में जुटी हुई है।