Chhattisgarh Govt Employees Salary: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों की इस महीने डबल दिवाली होने वाली है, क्योंकि साय सरकार इस महीने (अक्टूबर) की सैलरी दिवाली से पहले ही (एडवांस में) दे देगी. सरकार सैलरी पहले देने का मकसद है, ताकि कर्मचारी त्योहारों को अच्छे से परिवार के साथ मना सकें. इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर पोस्ट भी किया और दिवाली की अग्रिम शुभकामनाएं भी दी हैं.
17-18 अक्टूबर को आएगी सैलरी
Chhattisgarh Govt Employees Salary मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों और उनके परिवार को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारियों के परिश्रम, निष्ठा और समर्पण से ही छत्तीसगढ़ निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है. त्योहार की खुशियों में कोई कमी न रहे, इसलिए राज्य सरकार अक्टूबर माह का वेतन 17 और 18 अक्टूबर को अग्रिम रूप से भुगतान करने का फैसला लिया है.
Chhattisgarh Govt Employees Salary सीएम साय ने एक्स पर लिखा,
मेरे लिए शासन केवल तंत्र नहीं, बल्कि उन कर्मठ साथियों का परिवार है जो पूरे मन से जनता की सेवा में लगे हैं. दीपावली पूर्व अग्रिम वेतन भुगतान का यह निर्णय उसी आत्मीयता का प्रतीक है, सरकार अपने हर साथी की खुशियों में सहभागी बने और हर घर में उजियारा तथा प्रसन्नता फैले.
इस प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए राज्य के सभी कोषालय एवं उपकोषालय 18 अक्टूबर (शनिवार, अवकाश दिवस) को भी खुले रहेंगे, ताकि किसी कर्मचारी को वेतन प्राप्ति में कोई असुविधा न हो.
मुझे विश्वास है कि यह पहल न केवल कर्मचारियों के घरों में सुख, समृद्धि और दीपोत्सव की रौनक बढ़ाएगी, बल्कि जीएसटी बचत उत्सव के साथ राज्य के बाजारों में भी नई चहल-पहल और आर्थिक ऊर्जा का संचार करेगी. इससे स्थानीय व्यापारियों, कारीगरों और छोटे उद्यमियों को भी प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और प्रदेश की अर्थव्यवस्था में उत्सव का उल्लास फैल जाएगा.
शासन का हर निर्णय अपने कर्मठ साथियों की खुशियों और सम्मान से जुड़ा है. दीपावली से पहले अग्रिम वेतन भुगतान उसी आत्मीय भावना का प्रतीक है, कि हर घर में उजियारा फैले, और हर हृदय में प्रसन्नता और विश्वास का दीप जले.