Advertisement Carousel

रायपुर: VIP रोड पर ड्रंक चेकिंग के दौरान बलेनो कार ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारी टक्कर, गंभीर घायल

Raipur Hit And Run Case : रायपुर, 16 अक्टूबर 2025 : राजधानी रायपुर के VIP रोड पर आधी रात को एक दिल दहला देने वाला हिट एंड रन का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार बलेनो कार के चालक ने ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग के दौरान तैनात ट्रैफिक आरक्षक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में कार भी पलट गई, जिसमें सवार दोनों युवक भी चोटिल हो गए।
Raipur Hit And Run Case :  पुलिस के अनुसार, रात करीब 2 बजे तक VIP रोड पर ड्रंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। राम मंदिर के सामने बैरिकेट लगाकर सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। इसी दौरान एयरपोर्ट की ओर से तेज रफ्तार से आ रही बलेनो कार को रोकने के लिए ट्रैफिक आरक्षक हेम कुमार पटेल ने हाथ दिया। लेकिन चालक ने रफ्तार और तेज कर दी और बीच सड़क पर लगे पुलिस बैरिकेट समेत आरक्षक को घसीटते हुए ले गया।
कार सड़क डिवाइडर से टकराई और पलट गई। हादसे में घायल आरक्षक हेम कुमार पटेल तेलीबांधा ट्रैफिक थाने में पदस्थ हैं। उन्हें तुरंत पचपेड़ी नाका स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
Raipur Hit And Run Case :  कार को सिविल लाइन निवासी सिद्धांत दान चला रहा था, जबकि उसके साथ अवंती विहार निवासी आदित्य चौधरी सवार था। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपी युवक चेकिंग से बचने के लिए कार की रफ्तार तेज कर दिए थे। हिट एंड रन के इस मामले में दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हादसे में दोनों युवकों को भी मामूली चोटें आई हैं।

Raipur Hit And Run Case :

मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) सहित आलाधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया। तेलीबांधा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान को और सख्त करने का ऐलान किया है।