Chhattisgarh Crime News : रायपुर: छत्तीसगढ़ के कोरिया दिल-दहलाने और रिश्तों को शर्मसार वाला जघन्य मामला सामने आया है। एक दामाद ने पारिवारिक विवाद के कारण ससुर को खाट से बांधा, सास को कमरे में बंद किया और ससुराल के घर को पेट्रोल बम मारकर उड़ा दिया। वारदात में ससुर की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं सास गंभीर रूप से घायल जिंदगी और मौत से जूझ रहीं हैं।
Chhattisgarh Crime News :
Chhattisgarh Crime News : पुलिस के अनुसार कोरिया के बचरा पोड़ी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा अपने ससुराल वालों से बदला लेने के लिए वीभत्स और क्रूर तरीका अपनाकर ससुर की हत्या की गई है। उसने बम मारकर पूरी ससुराल के घर को तहसनहस कर दिया। इसके पहले ससुर को घाट से बांध दिया था। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी में मृतक का नाम राय राम उम्र 60 है। उनकी पत्नी पार्वती 59 साल काफी बुरी तरह गंभीर हालत में हैं। घटना क्षेत्र के साल्ही गांव की है। बीती रात इनके घर में दो नकाबपोश हमलावर घुसे थे।




