Advertisement Carousel

स्कूल में ‘चरित्रहीन’ प्रिंसिपल पर गिरी गाज, छात्राओं को गलत तरीके से छुआ, महिला टीचर को दी गाली

Principal Suspended बिलासपुर। शासकीय हाई स्कूल जोगीपुर के प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा को डीपीआई ने निलंबित कर दिया। प्रभारी प्राचार्य पर विद्यालय की छात्राओं से छेड़छाड़ और महिला शिक्षिका से बदतमीजी के लगातार शिकायत की गई थी। डीईओ की जांच में लगे आरोप सही पाए जाने पर लोक शिक्षण संचालनालय ने इसे गंभीर माना हैं।

गलत नीयत से देखते हुए करता था बैड टच

Principal Suspended लोक शिक्षण संचालनालय डीपीआई जोगीपुर के प्रभारी प्राचार्य को निलंबित करने का आदेश जारी किया है। यह कार्रवाई जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर की सौंपी जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है। प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा पर स्कूल की छात्राओं ने आरोप लगाया था कि प्राचार्य उन्हें गलत नीयत से देखते हुए बैड टच किया करते थे।

शिक्षिकाओं के साथ किया अभद्र व्यवहार

Principal Suspended मामले की शिकायत जब उन्होंने स्कूल की शिक्षिकाओं से की और शिक्षिकाओं ने प्रभारी प्राचार्य को समझाने का प्रयास किया तो मनीष वर्मा प्राचार्य पद की गरिमा को भूल कर शिक्षिकाओं के साथ ही अभद्र व्यवहार करने लगा था।

Principal Suspended दुर्व्यवहार करने की शिकायतें पाई गई सही

प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मान पर स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं को गलत नीयत से देखते व छूते थे इसकी अलावा उन्होंने 21 अगस्त को विद्यालय की महिला शिक्षिका के साथ न केवल झगड़ा किया, बल्कि उनके प्रति बेहद अमर्यादित शब्दों का प्रयोग भी किया था। उन पर विद्यालयीन स्टाफ और अन्य शिक्षकों के साथ भी दुर्व्यवहार करने की शिकायतें सही पाई गईं।