Mahatari Vandan Yojana : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज 4 अक्टूबर शनिवार को माई दंतेश्वरी की धरती जगदलपुर में आयोजित बस्तर दशहरा एवं मुरिया दरबार के मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना की हितग्राही महिलाओं के बैंक खाते में 606 करोड़ 94 लाख रुपये की राशि अंतरित करेंगे. महतारी वंदन योजना की 20वीं किस्त की राशि का लाभ प्रदेश की 64,94,768 लाभार्थी महिलाओं को मिलेगा. इससे पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने केंद्री गृह मंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि “माता कौशल्या की पावन धरती, प्रभु श्रीराम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी आपका हार्दिक अभिनंदन. आपके मार्गदर्शन में प्रदेश की सुशासन सरकार सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने तथा विकास की गति को और तीव्र करने के लिए संकल्पबद्ध है.”
अब तक 12376 करोड़ 19 लाख रुपये की राशि हो चुकी है जारी
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना की शुरुआत 1 मार्च 2024 से की थी. इस महत्वाकांक्षी योजना का उद्देश्य 21 वर्ष से अधिक आयु की सभी विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह 1,000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना है, ताकि वे न केवल अपनी घरेलू जरूरतें पूरी कर सकें बल्कि समाज में आत्मनिर्भरता और सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें.
माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का छत्तीसगढ़ की पावन धरा पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन।@AmitShah pic.twitter.com/oVhjQ2qkFn
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) October 3, 2025
Mahatari Vandan Yojana
Mahatari Vandan Yojana केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के हाथों 4 अक्टूबर को जारी होने वाली 20वीं किस्त की राशि 606 करोड़ 94 लाख रुपये के अंतरण के बाद, महतारी वंदन योजना का कुल वित्तीय आंकड़ा बढ़कर 12983 करोड़ 13 लाख रुपये से अधिक हो जाएगा. यह उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ सरकार की महिला सशक्तिकरण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि यह भी स्पष्ट करती है कि राज्य की लाखों महिलाएं इस योजना के माध्यम से प्रत्यक्ष रूप से आर्थिक लाभ प्राप्त कर रही हैं.