Advertisement Carousel

देर रात बार,क्लब में शराब पिलाने वालों को कलेक्टर की वाॅर्निंग, सब को जेल भेंजेंगे। आबकारी अधिकारी जो साथ दे रहे हैं वो भी निपटेंगे..देखें वीडियो

Raipur News: रायपुर : रायपुर के क्लब और बार संचालकों को रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह ने दो टूक चेतावनी दी है की अगर आज के बाद कोई भी बार या क्लब समय सीमा पर बंद नहीं हुआ तो बिलकुल ठीक नहीं होगा। अभी तो 7 बार क्लब का लाइसेंस तीन दिन के लिए निरस्त किया गया है आगे सबका का नंबर आएगा और लाइसेंस परमानेंटली रद्द कर दिया जाएगा। साढ़े 11 बजे सर्विस बंद करनी होगी और बार 12 सभी ग्राहक बाहर होना चाहिए।

Raipur News: बार या क्लब में मारपीट होती है, सूखे नशे,अवैध विदेशी का सेवन होता है तो बार और क्लब संचालक को भी सह आरोपी बनाया जाएगा। अगर कार्रवाई से बचना है तो ऐसे लोगों की जानकारी खुद संचालक को देनी होगी। बार और क्लब मालिकों साठगांठ करने वाले आबकारी और पुलिस अधिकारी कर्मचारियों के लिए कहा की तो नियम का पालन हुआ तो क्षेत्र के अधिकारी पर भी कार्रवाई होगी। कार्रवाई सिर्फ आबाकारी अधिनियम के तहत नहीं दंड संहिता के अनुसार होगी।

Raipur News: SSP लाल उमेद सिंह ने कहा की अब पुलिस की टीम अब समय पर क्लब बार बंद कराने नहीं आएगी सीधे कार्रवाई करने आएगी, पुलिस ने बहुत हिदायत दे दी अब कार्रवाई होगी। रायपुर पुलिस एक साथ सौ बार और क्लब में छापा मारने की क्षमता रखती है। कलेक्टर और एसएसी ने एक स्वर में बार, होटल, क्लब मालिकों को कहा की कितनी भी एप्रोच लगा लो अब अगर नियम का पालन नहीं किया तो सीधे जेल जाएंगे कोई बचा नहीं पाएगा।

Raipur News:

आपको बता दें की वीआईपी रोड, विधानसभा रोड और नया रायपुर के क्लब में आए दिन मारपीट, सूखे नशे लेने के वीडियो सामने आते है, जिसके कारण प्रशासन की किरकिरी हो रही थी। अब प्रशासन ने इन पर कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है। इस बैठक में शहर के बार, होटल, क्लबों से सौ से ज्यादा लोग शामिल हुए थे