Raipur Crime News: रायपुर: रायपुर में स्टेशन के पास होटल एवन के कमरे में मोहम्मद सद्दम नामक युवक की लाश मिली है। मृतक के गले में चाकू के निशान है,ऐसा प्रतीत हो रहा है की किसी ने गले में चार से पांच बार चाकू में मार कर हत्या को अंजाम दिया है। पुलिस को आशंका है की मृतक की महिला मित्र ने हत्या को अंजाम दिया है।
Raipur Crime News:
वारदात को अंजाम देने के बाद नाबालिग ने लॉज का रूम बाहर से बंद कर दिया और रेलवे ट्रैक पर चाबी फेंककर फरार हो गई। इसके बाद वह अपने घर बिलासपुर पहुंची। परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन नाबालिग को लेकर कोनी थाना पहुंचे। अफसरों को घटना के बारे में बताया तो उनके होश उड़ गए।
बिलासपुर पुलिस की सूचना पर गंज थाना पुलिस सोमवार को एवॉन लॉज पहुंची, जहां से युवक का शव बरामद किया है। युवक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों को सूचना दी है। मृतक मोहम्मद सद्दाम (20) मूलत: बिहार का रहने वाला है। रायपुर के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।
युवक की गला रेतकर धारदार हथियार से हत्या
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक की गला रेतकर धारदार हथियार से हत्या की गई है। पुलिस को आशंका है कि सद्दाम की हत्या उसके साथ आई युवती ने ही की होगी। बताया जा रहा है कि युवती मृतक की प्रेमिका थी और दोनों के बीच विवाद की स्थिति बनी हुई थी।
बार लॉज आया युवक
पुलिस की जांच में सामने आया कि मोहम्मद सद्दाम बीते 27 और 28 सितंबर को नाबालिग के साथ लॉज पहुंचा था। 27 सितंबर को वह नाबालिग के साथ लॉज से बाहर निकलते हुए दिखा। 28 सितंबर को नाबालिग लॉज से अकेले बाहर आती दिखी। सोमवार की शाम पुलिस जब लॉज पहुंची, तो लॉज वालों को मर्डर का पता चला।
गले-पीठ पर चाकू के निशान
गंज पुलिस के अनुसार लॉज पहुंचकर दूसरी चाबी से रूम खुलवाया, तो सद्दाम का शव अंदर औंधे मुंह पड़ा था। सद्दाम की गर्दन-पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू से गोदने के निशान थे। नाबालिग से पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है।
Raipur Crime News
Raipur Crime News: अब थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। होटल निर्माणाधीन है। प्राथमिक सूचना मिली है की मृतक के साथ रुकने वाली युवती दूसरे समुदाय की थी। पुलिस होटल समेत आसपास के सीसीटीवी फूटेज खंगाल कर जांच कर रही है।