Advertisement Carousel

India Wins Asia Cup 2025: एशिया कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया, 5 विकेट से जीता मैच, तिलक वर्मा ने खेली तूफानी पारी

India Wins Asia Cup 2025: भारत ने एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया है। पाकिस्तान को भारतीय टीम ने 5 विकेट से मात दे दी है। इसके साथ ही टीम इंडिया 9वीं बार एशियाई चैंपियन बन गई है। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने पहले खेलते हुए 146 रन बनाए थे। इसके जवाब में आखिरी ओवर में भारतीय खिलाड़ियों ने यह मुकाबला अपने कब्जे में कर लिया है। इस जीत के असली हकदार तिलव वर्मा रहे, इन्होंने 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली है। वहीं, गेंदबाजी के हिरो कुलदीप यादव रहे, उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए।

पाकिस्तान ने गवांए अपने सारे विकेट

भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया, तो साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने मिलकर 84 रनों की शुरूआती पारी खेली। फरहान ने 57 रनों पर आउट हो गए। इसके बाद से लगातार अन्य पाकिस्तान बल्लेबाज अपना विकेट गंवाते चले गए। अंतिम 62 रनों के अंदर पाकिस्तानी टीम ने अपने सारे विकेट गंवा दिए थे।

India Wins Asia Cup 2025: तिलक ने खेली तूफानी पारी

India Wins Asia Cup 2025: इस पूरे टूर्नामेंट में अभिषेक शर्मा ने 5 रन और शुभमन गिल ने 12 रन बनाकर आउट हुए। इनके अलावा टीम इंडिया के कप्तान सूर्या ने अपनी खराब फॉर्म को ठीक नहीं कर सके। वे इस आखिरी मुकाबले में 1 रन बनाकर आउट हो गए। सूर्या ने इस पूरे एशिया कप में केवल 72 रन ही बनाए हैं।

वहीं, इस मुकाबले में तिलक वर्मा टीम के लिए हीरे बनकर आए, उन्होंने नाबाद 65 रनों की पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई। उन्होंने उन उम्मीदों को जिंदा किया है, जो 57 रनों की पार्टनशिप तिलव वर्मा और संजू सैमसन के बीच हुई। ये दोनों की साझा पारी ऐसी समय में हुई। जब भारत ने 20 के स्कोर पर 3 विकेट हो गए थे। सैमसन ने महत्वपूर्व अवसर पर 21 गेंद में 24 रन बनाए है।

भारत का विकेट पतन

7-1 (अभिषेक शर्मा, 1.1), 10-2 (सूर्यकुमार यादव, 2.3), 20-3 (शुभमन गिल, 3.6), 77-4 (संजू सैमसन, 12.2), 137-5 (शिवम दुबे, 18.6)।

पाकिस्तान का विकेट पतन

84-1 (साहिबजादा फरहान, 9.4 ओवर), 113-2 (सैम अयूब, 12.5 ओवर), 114-3 (मोहम्मद हारिस, 13.3 ओवर), 126-4 (फखर जमां, 14.4 ओवर), 131-5 (हुसैन तलत, 15.3 ओवर), 133-6 (सलमान आगा, 16.1 ओवर), 134-7 (शाहीन आफरीदी, 16.4 ओवर), 134-8 (फहीम अशरफ, 16.6 ओवर), 141-9 (हारिस रऊफ, 17.5 ओवर), 146-10 (मोहम्मद नवाज, 19.1 ओवर)।

भारत प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सैम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।