Advertisement Carousel

राजधानी रायपुर पहुंचे नक्सली! कई दिनों से इस इलाके में छिपकर रह रहे थे, अब हुए गिरफ्तार

Naxalites Arrest: छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक बड़ी खबर है. यहां बस्तर से निकलकर नक्सली राजधानी रायपुर पहुंच रहे हैं. यहां के डीडी नगर इलाके में कई दिनों से छिपकर रह रहे दो नक्सलियों को राज्य की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी SIA ने गिरफ्तार कर लिया है. राजधानी से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी होने के बाद हड़कंप मच गया है.

SIA ने गिरफ्तारी को रखा गोपनीय

Naxalites Arrest: दरअसल बस्तर में नक्सलियों पर भारी दबाव है. ऐसेे में बीमार नक्सली इलाज को भी तरस रहे हैं. वहां से भागकर दूसरे इलाकों की तरफ रूख कर रहे हैं. अब तो नक्सली बस्तर से निकलकर राजधानी रायपुर तक पहुंच रहे हैं. राज्य की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी SIA ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रायपुर से दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये रायपुर के अंबेडकर अस्पताल में इलाज करने के दौरान पकड़े गए हैं. कई दिनों से राजधानी के डीडी नगर में छुपकर रह रहे थे . SIA ने गिरफ्तारी को गोपनीय रखा है. गिरफ्तार नक्सलियों के नाम कमला और जग्गू बताए जा रहे हैं.

Naxalites Arrest: अर्बन नेटवर्क की पतासाजी में जुटी टीम

Naxalites Arrest: जानकारी के मुताबिक नक्सली जग्गू को  पथरी की समस्या थी. जिसका इलाज कराने के लिए बीजापुर से रायपुर आया था. यहां के अंबेडकर अस्पताल में इलाज करवा रहा था. सूचना मिलते ही एसआईए की टीम ने दोनों को दबोच लिया. अब एसआईए की टीम नक्सलियों के अर्बन नेटवर्क की पतासाजी में जुटी हुई है. राजधानी से दो नक्सलियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए गले की फांस बन गया है. क्योंकि राजधानी में मंत्री, अफसर, नेता सभी रहते हैं. ऐसै में अब इस बात को भी पता किया जा रहा है कि इलाज के बहाने नक्सली यहां रैकी तो नहीं कर रहे थे, इन दोनों के अलावा और भी नक्सली राजधानी में छिपकर तो नहीं रह रहे हैं.  पुलिस इन सभी की जांच कर रही है.