Advertisement Carousel

Suspension: टीचर्स को स्कूल में मोबाइल फोन चलाना पड़ा महंगा, तत्काल प्रभाव से निलंबित हुए दो शिक्षक

Teacher Suspended: बालोद जिले में स्कूल अवधि में मोबाइल फोन चलाना दो शिक्षकों को भारी पड़ा. शिक्षा विभाग दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मंगलवार को संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग के आकस्मिक निरीक्षण में लापरवाही उजागर होने के बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षकों के निलंबन का आदेश जारी किया.

Teacher Suspended: स्कूल अवधि में मोबाइल फोन चलाना गुण्डरेदी ब्लॉक के सिर्री प्राथमिक शाला में तैनात दो शिक्षकों को महंगा पड़ा. मंगलवार को संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग के आकस्मिक निरीक्षण में पकड़े गए दोनों शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग की कड़ी कार्रवाई से जिले के शिक्षकों में हड़कंप है.

Teacher Suspended: मामला गुण्डरदेही ब्लॉक के सिर्री प्राथमिक शाला की है. निलंबित हुए दोनों शिक्षक क्रमशः सहायक शिक्षक विनय कुमार गोस्वामी और मिर्जा अरमान बेग आकस्मिक निरीक्षण के दौरान स्कूल अवधि में मोबाइल चलाते पकड़े गए थे. संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्ग के आकस्मिक निरीक्षण में यह लापरवाही उजागर हुई.

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया निलंबन पत्र

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया निलंबन पत्र

दो शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग की कड़ी कार्रवाई से शिक्षकों में मचा हड़कंप 

रिपोर्ट के मुताबिक दो शिक्षकों के खिलाफ शिक्षा विभाग की कड़ी कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप है. तत्काल प्रभाव से निलंबित दोनों शिक्षकों को निलंबन काल में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय, गुण्डरदेही तय किया गया है.विभाग ने स्पष्ट किया है कि निलंबन अवधि में जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता बनी रहेगी.

Teacher Suspended: स्कूल अवधि में मोबाइल के उपयोग पर शिक्षा विभाग ने लगाया है पूरा प्रतिबंध 

गौरतलब है जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा आदेश में स्कूल अवधि में मोबाइल के उपयोग पर पूरी तरह से र प्रतिबंध है. विभाग को इस संबंध में मिली एक शिकायत में आरोप लगाया गया था कि कक्षा में पढ़ाने के दौरान फोन आने पर शिक्षक पढ़ाना छोड़कर पर बात करने लगते हैं, इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है.