Chhattisgarh Crime News : रायपुर के वीआईपी रोड पर स्थित जूक क्लब में देर रात एक युवक पर हमला हुआ, जिसमें उसे गंभीर चोटें आईं। आरोप है कि भिलाई के प्रखर और पुलकित चंद्राकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर युवक को पीटा है। आरोपी प्रखर चंद्राकर भिलाई का शातिर बदमाश है। वह महादेव सट्टा एप के मालिक सौरभ चंद्राकर का भतीजा है। भिलाई पुलिस इसे हत्या, हत्या के प्रयास, सट्टा एप मामले में गिरफ्तार कर चुक है। पिछले साल पुलिन से बदमाश अमित जोश का एनकाउंटर किया था उसे आरोपी प्रखर जोश ने ही पिस्टल सप्लाई की थी। रायपुर के जूक क्लब में जो घटना हुआ उसमें बताया जा रहा है कि यह हमला पुरानी दुश्मनी के कारण हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। राजधानी के वीआईपी रोड स्थित जूक क्लब में देर रात मारपीट की घटना ने सनसनी फैला दी। आरोप है कि भिलाई के रहने वाले प्रखर चंद्राकर और पुलकित चंद्राकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर अज्जू पांडे नामक युवक की जमकर पिटाई कर दी।
पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने न केवल लाठी-डंडों से बल्कि पिस्टल के बट से भी वार किया। इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि घटना की जड़ में दोनों पक्षों के बीच की पुरानी रंजिश है, जिसे लेकर क्लब परिसर में विवाद बढ़ा और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, हमले में शामिल युवकों की पहचान स्पष्ट हो चुकी है और उन्हें जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा। वहीं घायल युवक का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।
2 नवंबर 2024 को भिलाई में एकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर अमित जोश को पिस्टल दिलाने वाला प्रखर चंद्राकार ही था। रुआबांधा रिसाली निवासी अपराधी प्रखर चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे थे।
Chhattisgarh Crime News :
भिलाई। एकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर अमित जोश को पिस्टल दिलाने वाला रुआबांधा रिसाली निवासी अपराधी प्रखर चंद्राकर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे है। प्रखर चंद्राकर को लेकर खुलासा हुआ है कि इसका कनेक्शन महादेव सट्टे से है। अब पुलिस इससे जुड़े लोगों की जानकारी खंगालने में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रखर चंद्राकर अमित जोश के जेल से छुटकर आने के बाद इसके संपर्क में आया है। लेकिन अमित जोश और उसका जीजा प्रखर से रंगदारी का डिमांड करने लगे। विवाद के बाद प्रखर चंद्राकर को अमित जोश और उसका जीजा सेक्टर 5 मकान में ले जाकर जमकर पिटाई की थी।
Chhattisgarh Crime News : इसके बाद आरोपी प्रखर चंद्राकर ने मुंगेर से पिस्टल खरीदकर अमित जोश को दिया था। अपने को बचाने केलिए मुकुल सोना, रौशन स्टारलीन के गैंग में जुड़ गया। आरोपी प्रखर उन्हें भी रुपए पैसे देकर खुश किया करता था। इस तरह प्रखर चंद्राकर अपना नेटवर्क बढ़ाते हुए ऑनलाइन महादेव सट्टा से जुड़ गया। पुलिस पूछताछ में इससे जुड़े कारोबारियों का नाम उसने पुलिस को बताया दिया है। अब उनके खिलाफ पुलिस जांच शुरु कर दिया है। बताया तो यह भी जा रहा है आरोपी प्रखर चंद्रकार कई महंगे कार, सोना चांदी के जेवरात भी खरीदा है। इसके अलावा इसके बैंक खातों को खंगालने पर पुलिस को बड़ा क्लू मिल सकता है।