Kondagaon Accident: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले के बडेराजपुर ब्लॉक में कबड्डी मैच के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया. खेल के बीच अचानक आए तेज आंधी-तूफान से मैदान में लगा टेंट उड़कर 11 केवी बिजली तार से टकरा गया. करंट की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया गया. यह घटना कोंडागांव जिले के बडेराजपुर ब्लॉक के ग्राम रावसवाही में हुई है.
करंट लगने से तीन लोगों की मौत
Kondagaon Accident घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को विश्रामपुरी अस्पताल पहुंचाया. कुल 6 लोगों को अस्पताल लाया गया था. इनमें से तीन की मौत अस्पताल लाने से पहले ही हो चुकी थी, जबकि तीन घायलों का इलाज जारी है. हालांकि इनमें से दो गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
3 लोग घायल, कबड्डी मैच के दौरान हादसा
Kondagaon Accident बता दें कि कबड्डी मैच के दौरान अचानक आए तेज आंधी तूफान में टेंट 11 केवी बिजली तार से जा टकराया. वहीं करंट के चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण बेहोश हो गए. जैसे ही ये हादसा हुआ वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीण आनन-फानन में बेहोश लोगों को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों में एक युवा कबड्डी लीडर था.
Kondagaon Accident इन तीन लोगों की मौत
मृतकों में सतीश नेताम (ग्राम जिड़ीह), श्यामलाल नेताम (पाण्डेपारा) और सुनील शोरी (बांसकोट) शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंचे. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. विश्रामपुरी पुलिस मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. इधर, जिला पंचायत सदस्य रामचरण शोरी ने छत्तीसगढ़ सरकार से तीनों मृतकों और घायलों के परिजन को मुआवजा देने की मांग की है.