IND vs PAK Asia Cup नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में दोबार से मुकाबला होने जा रहा है। दोनों टीमें के बीच आज रविवार (21 सितंबर) को दुबई इंटरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भिड़त होगी। इस मैच पर फैंस की निगाहें टिकी हुई है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले के कप्तानी भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव करने वाले हैं। वहीं, पाकिस्तान की ओर से सलमान अली के कंधो पर जिम्मेदारी टिकी हुई हैं।
कितनी बजे से शुरू होगा मैच
IND vs PAK Asia Cup इसके पहले वाले मुकाबले में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया था। ऐसे में सूर्या ब्रिगेड आत्मविश्वास से भरे हुए हैं। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होने वाला है। यह मैच सूर्यकुमार यादव के लिए बैटिंग के लिए नहीं है बल्कि उनकी परिक्षा की भी घड़ी है। इस मैच में उनको हर छोटे बड़े फैसले गंभीरता से लेने होंगे।
IND vs PAK Asia Cup
IND vs PAK Asia Cup भारत और पाकिस्तान का पिछला मुकाबला रविवार 14 सितंबर को आबु धाबी में खेला गया था। भारतीय टीम ने यह मैच 21 रनों से जीत लिया था। इसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। इतना ही नहीं टॉस के समय भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सलमान आगा से हैंडशेक नहीं किया था। ऐसे में माना जा रहा है कि इस में भी भारतीय टीम अपनी परंपरा को निभाएगी और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे।
भारतीय खिलाड़ियों का फुल स्क्वॉड
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती।
पाकिस्तानी टीम के ये खिलाड़ी
सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमां, सलमान अली आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन आफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा और सुफियान मुकीम।