Jaunpur Accident: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बड़ा दर्दनाक हादसा हो गया है. बताया जा रहा है कि लाइन बाजार थाना क्षेत्र के सीहीपुर क्रॉसिंग के पास डबल डेकर टूरिस्ट बस और ट्रक में जोरदार टक्कर से छत्तीसगढ़ के 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई है. जबकि आधा दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है.
Jaunpur Accident:
Jaunpur Accident: मिली जानकारी के मुताबिक, टूरिस्ट बस छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से अयोध्या दर्शन के लिए आये थे. दर्शन के बाद यात्री वाराणसी काशी विश्वनाथ मंदिर जाने के लिए निकले थे. रास्ते में सीहीपुर क्रॉसिंग के पास बस ने आगे चल रहे ट्रक में टक्कर मार दी. बस में कुल 50 यात्री सवार थे. मृतकों में आशा भवल, गुलाब, चालक दीपक और एक अज्ञात शामिल हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है.