Sex Racket Bustet रांची: रांची से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां पर एक गर्ल्स हॉस्टल में सेक्स रैकेट चल रहा था. ये मामला शहर के लालपुर स्थित ओम गर्ल्स हॉस्टल का है. पुलिस ने इस मामले में 10 युवतियों सहित 11 को हिरासत में लिया गया है. पुलिस पूछताछ में रैकेट के पूरे नेटवर्क तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. पुलिस को जानकारी मिली थी कि हॉस्टल परिसर से संगठित तरीके से देह व्यापार चलाया जा रहा है. जानकारी के बाद पुलिस तुरंत एक्शन में आई और जांच में लग गई. पुलिस को पता चला कि यहां से युवतियों को अलग-अलग स्थानों पर भेजा जाता था..
Sex Racket Bustet
सूचना के आधार पर तत्काल टीम गठित की गई और छापेमारी की गई. मौके से पकड़े गए युवक-युवतियों से गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि लंबे समय से हॉस्टल का इस्तेमाल सेक्स रैकेट के ठिकाने के रूप में हो रहा था. गिरोह लड़कियों को यहां रखकर बाहर भेजता था और इसके बदले मोटी रकम वसूली जाती थी. छापेमारी अभियान में सिटी डीएसपी वेंकटेश रमन, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, लालपुर थाना प्रभारी रूपेश कुमार समेत जिले के कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.
रैकेट से कई बाहरी लोग भी जुड़े हो सकते हैं
Sex Racket Bustet अधिकारियों ने बताया कि यह मामला गंभीर है और इसमें हॉस्टल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने संदेह जताया कि इस रैकेट से कई बाहरी लोग भी जुड़े हो सकते हैं. जांच का दायरा बढ़ाते हुए संभावित सरगनाओं और सहयोगियों को चिह्नित किया जा रहा है..
कुछ दिन पहले हजारीबाग में पकड़ाया था
Sex Racket Bustet इसके पहले 19 अगस्त को झारखंड के हजारीबाग में पुलिस ने बड़ा सेक्स रैकेट पकड़ा था. यहां हाईवे के किनारे छह होटलों पर छापेमारी कर 26 युवक-युवतियों को संदिग्ध स्थिति में हिरासत में लिया गया था. बाद में इनमें से 17 लोगों को जेल भेजा गया था। इनमें होटलों के संचालक और मैनेजर भी शामिल थे.