Advertisement Carousel

तालाब में डूबने से तीन पुलिसकर्मियों के बच्चों की मौत, पूरे पुलिस विभाग में मातम

Chhattisgarh News कोरबा। कोरबा जिले में रविवार को एक बड़ी दर्दनाक घटना घटित हुई, जिसने पूरे पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रिसदी तालाब में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। तीनों मृतक बच्चे पुलिसकर्मियों के पुत्र थे।

Chhattisgarh News जानकारी के अनुसार मृतकों में युवराज सिंह ठाकुर (9 वर्ष) पुत्र राजेश्वर ठाकुर, आकाश लकड़ा (13 वर्ष) पुत्र जोलसा लकड़ा और प्रिंस जगत (12 वर्ष) पुत्र स्व. अयोध्या जगत शामिल हैं। तीनों बालक पुलिस लाइन क्षेत्र के रहने वाले थे और तालाब में नहाने के दौरान गहरे पानी में चले गए।

Chhattisgarh News

Chhattisgarh News घटना की सूचना मिलते ही कोरबा एसपी सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू कराया। लेकिन तब तक बच्चों को पानी से बाहर निकाला गया, वे दम तोड़ चुके थे। इस हृदयविदारक हादसे के बाद पुलिस लाइन में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।