Advertisement Carousel

लाखे नगर गणेश पंडाल संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज,भगवान की प्रतिमा से छेड़छाड़, पंडाल में अश्लील एडल्ट गाने बजाए थे

Raipur Ganesh Pandal रायपुर | गणेश के स्वरूप को बदलकर कार्टून व एआई तकनीक से बनाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच रायपुर में पहली कार्रवाई हुई है। आजाद चौक पुलिस ने एक गणेश समिति के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया है।

Raipur Ganesh Pandal

Raipur Ganesh Pandal आरोप कि समिति ने भगवान गणेश के स्वरूप को बदलकर प्रतिमा स्थापित की है और पंडाल में अश्लील हिंदी गाना भी बजाया है। पुलिस ने बताया कि राम भक्त सेना के प्रवक्ता खेमसागर हियाल ने इसकी लिखित शिकायत की है। शिकायत में बताया गया है कि लाखे नगर सिंधु एकता गणेश युवा समिति ने गणेशजी के स्वरूप को बदल दिया है।