Chhattisgarh News रायपुर। परिवहन विभाग छत्तीसगढ़ ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहन से संबंधित किसी भी ई-चालान का भुगतान केवल विभाग की अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से ही करें।विभाग ने बताया है कि हाल ही में कुछ धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं, जिनमें वाहन मालिकों को नकली संदेश या ईमेल भेजकर चालान राशि जमा कराने का प्रयास किया गया है। ऐसे में विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी अनधिकृत वेबसाइट, लिंक या एप पर भुगतान न करें।
Chhattisgarh News वास्तविक चालान की जानकारी प्राप्त करने के लिए वाहन मालिक विभागीय पोर्टल पर जाकर “Pay Online” विकल्प चुनें। यहां वाहन नंबर और चेसिस नंबर/इंजन नंबर के अंतिम चार अंक डालने पर चालान का पूरा विवरण प्राप्त किया जा सकता है। इसके बाद सुरक्षित तरीके से ऑनलाइन भुगतान संभव है।
Chhattisgarh News
Chhattisgarh News विभाग ने दोहराया कि पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा जारी सभी ई-चालान केवल आधिकारिक पोर्टल पर ही उपलब्ध होते हैं। किसी भी संदिग्ध कॉल, संदेश या लिंक पर भरोसा न करें और यदि धोखाधड़ी का संदेह हो तो तत्काल निकटतम पुलिस थाना या परिवहन विभाग में शिकायत दर्ज कराएं।




