Raipur Famous Ganesh Pandal : रायपुर. राजधानी रायपुर के लाखेनगर में स्थापित AI जनरेटेड गणेशजी की प्रतिमा और पंडाल में देर रात फिल्मी और अशोभनीय गाने बजाने को लेकर बहरंग दल ने जमकर बवाल किया, जिसके बाद पंडाल की लाइट बंद कर गणेशजी की मूर्ति ढक दी गई है. सिंधु युवा एकता गणेश उत्सव समिति के पंडाल के पास बजरंग दल के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक प्रतिमा को विसर्जित नहीं करेंगे, हम प्रदर्शन करते रहेंगे.
Raipur Famous Ganesh Pandal :
Raipur Famous Ganesh Pandal : बजरंग दल का आरोप है कि गणेश पंडाल में देर रात फिल्मी और अशोभनीय गाने बजाए गए. गणेशजी की प्रतिमा के साथ भी छेड़छाड़ की गई है. समिति को गणेशजी की प्रतिमा मूल स्वरूप में स्थापित करने कहा गया था, लेकिन भगवान के स्वरूप के साथ छेड़छाड़ की गई.
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात, कई थानों के टीआई भी पहुंचे
Raipur Famous Ganesh Pandal : प्रदर्शन के दौरान गणेशोत्सव समित के सदस्यों और बजरंगियों के बीच झड़प भी हुई. आक्रोशित हिंदू संगठन ने सड़क पर चक्काजाम कर दिया है, वहीं गणेश पंडाल के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. आसपास थानों के दर्जनभर टीआई मौके पर पहुंचे. जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस और प्रशासन के समझाने पर मूर्ति को पर्दे से कवर किया गया है. 4 घंटे तक हंगामे के बाद हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन खत्म किया.